मैं कहता हूँ ये हिन्दूराष्ट्र है | डॉ. हेडगेवार (Dr. Hedgewar) के जीवन पर बनी बॉलीवुड में फिल्म। डॉ. हेडगेवार आरएसएस के संस्थापक है जिन्हो...
मैं कहता हूँ ये हिन्दूराष्ट्र है | डॉ. हेडगेवार (Dr. Hedgewar) के जीवन पर बनी बॉलीवुड में फिल्म। डॉ. हेडगेवार आरएसएस के संस्थापक है जिन्होने साल 1995 में आरएसएस की नीब रखी थी।
'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर फिल्म और वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया था और उनकी इस कोशिशों के बारे में विस्तार से जानकारी सामने आने से पहले ही मुंबई न सिर्फ हेडगेवार पर फिल्म शुरू हो चुकी है बल्कि उसके गानों की रिकॉर्डिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है। किसी एक विषय पर एक ही समय में एक से अधिक फिल्में बनाने के मुंबई में पहले भी कई मामले हो चुके हैं।
A biopic on the @RSSorg Founder Dr #KBHedgewar is in the early works. The first-of-its-kind film, it will trace the journey of Dr Hedgewar and will be made in three languages – Hindi, Marathi and English.https://t.co/EoVEZEFwGd
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) October 14, 2022
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर बायोपिक फिल्म का काम शुरू हो चुका है फिल्म का निर्माण जयानंद शेट्टी और अक्षय शेट्टी मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है, और इसका निर्देशन सनी मंडावरा कर रहें है। यह पहली फिल्म होगी जो डॉ हेडगेवार की जीवन परिचय को फिल्म के द्वारा लोगो तक पहुचेगी। पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित अनूप जलोटा, जसवीर सिंह, डॉ राहुल जोशी, एल. नितेश कुमार और जयानंद शेट्टी फिल्म के गाने 'तूफान है तेरा रक्त अब' को अपनी आवाज दे रहें है। संगीत डॉ संजयराज गौरीनंदन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और ये गीत शिव पूजन पटवा और सौरभ भारत द्वारा लिखा गया है।
माना जा रहा है की यह फिल्म तीन भाषाओं - हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में बनाई जा रही है । फिल्म की घोषणा के दिन पर अनूप जलोटा ने आईएएनएस को दिये एक इंटरव्यू में कहा, "मैं इस फिल्म के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सच में एक अद्भुत विषय है। भारत में लोगों और खासकर हमारे युवाओं को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पता होना चाहिए। 'तूफान है तेरा रक्त अब' उनकी विचारधाराओं को दर्शाता है।"