गर्मियों में कौन से फैब्रिक के कपड़े पहनने चाहिए? गर्मी का सीजन चल रहा है। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की गर्मियों में तापमान अपने उफान पर रहता है ज
गर्मियों में कौन से फैब्रिक के कपड़े पहनने चाहिए? कैसे रहें गर्मियों में भी सुपर कूल –
गर्मी का सीजन चल रहा है। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की गर्मियों में तापमान अपने उफान पर रहता है जिससे की चिलचिलाती गर्मी को बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल होता है। इस मौसम में लोगों को अपने कपड़ों की चिंता ज्यादा परेशान करती है। क्योंकि अधिकतम तापमान और गर्मी के कारण हम हल्के-फुल्के और ढीले-ढाले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ लोग इस सीजन में सिर्फ कॉटन के कपड़े पहनते हैं। गर्मी के कारण वे अन्य कपड़े ट्राई ही नहीं करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हो, अगर गर्मी में एक ही तरह के कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनकर परेशान हो चुके हैं, तो क्यों न कुछ नया ट्राई किया जाय। आज हम आपको दैनिक सुर्खियां के इस लेख में कुछ ऐसे फैब्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपको गर्मी नहीं लगेगी और गर्मियों में भी सुपर कूल दिखाएंगे।
आजकल के चलते ट्रेंड्स या फैशन के दौर में लोग इतने बदल चुके है की गर्मियों में भी किसी भी तरह का कपडा पहन लेते है और जिसके चलते बाद में उनकी स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ट्रेंड के साथ कपड़े सेलेक्ट करना गलत नहीं है पर क्या आपको पता है की गर्मियों में ट्रेंड के साथ-साथ पहन सकते है इस तरह के कपड़े, जिससे आप रहेंगे सुपर कूल। आइए जानते है बेहतरीन फैब्रिक के बारे में-
गर्मी में सुपरकूल और फैशनेबल रहने के लिए ऐसे कपड़ो का करे चुनाव -
गर्मी का मौसम आते ही हम सभी को अपने कपड़ों का चुनाव करने में थोड़ी परेशानी होती है। हमें ऐसे कपड़े पहनने होते हैं जो हमें सुपरकूल और फैशनेबल भी दिखाएं। लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मी में कौन से कपड़े पहनने चाहिए? अगर नहीं, तो हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पढ़िए, जिसमें हमने कुछ सुपरकूल और फैशनेबल कपड़ों के बारे में बताया है, जो आपको गर्मी में पहनना चाहिए।
फैब्रिक लिस्ट |
लिनन
लिनन कपड़ा सन के पौधे लिनम यूज़ीटेटीसीमम के रेशों से बना एक कपड़ा है। लिनन का निर्माण श्रम-साध्य है, लेकिन जब इसके वस्त्र तैयार हो जाते हैं तो गर्मियों के मौसम में यह कपड़ा बहुत ठंडक एवं ताजगी देता है। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फैब्रिक लिनेन है। हालाकि लिनेन कपड़ा बहुत महंगा होता है। कॉटन से बना यह फैब्रिक दरअसल काफी हल्का होता है जिससे आपकी त्वचा लगातार हवा के संपर्क में रहती है. इस वजह से आपका पसीना लगातार सूखता रहता है और इससे घमौरी आदि नहीं होती ।
रेयॉन
दरअसल रेयॉन कपड़ा मिक्स कपड़ा है जो (कॉटन, सिल्क, लिनेन और उलेन) फैब्रिक से मिलकर बनाया हुआ कपड़ा होता है। जिसका प्रयोग सिल्क के रूप में किया जाता है हालांकि यह कपड़ा बहुत ही सस्ता होता है। गर्मियों में आप इस फेब्रिक को पहन सकते हैं। यह कपड़ा बहुत ही मुलायम, सूखने में तेज, और रंग में स्थायी होता है। रियान कपड़ा गर्मी में शीतलकर, सर्दी में गर्मकर, और पसीना सोखने में सक्षम होता है।
शॉम्ब्रे
शॉम्ब्रे कपड़ा गर्मियों में आपको ठंडा रखता है और आपको सुपरकूल लुक देता है। गर्म में है शॉम्ब्रे डेनिम का बेहतरीन विकल्प। डेनिम की तरह दिखने वाला यह फैब्रिक बहुत लाइट वेट का होता है। इसकी खासियत है कि यह जितना धुलता है उतना ही सॉफ्ट होता जाता है। यह कपड़ा नॉर्मल क़ॉटन से तैयार किया जाता है। यह आपके शरीर से पसीने को सोखता है। साथ ही इससे आपको गर्मी में किसी तरह की चुभन नहीं होती है। ऐसे में डेनिम के बदले आप गर्मी में इस कपड़े को ट्राई कर सकते हैं।
जॉर्जेट
जॉर्जेट कपड़ा भी गर्मी में लोगो को खूब पसंद आता है। जॉर्जेट कपड़ा एक शीयर, हल्का, और चमकदार कपड़ा होता है। यह मूल रूप से रेशम से बनाया जाता है, लेकिन अब सिंथेटिक फाइबरों से भी बनता हैं। यह गर्मियों में शरीर को आराम पहुंचता है, क्योंकि यह हवा को स्वतंत्र रूप से आर-पार करता है। शिफॉन की तरह दिखने वाला यह फैब्रिक लाइट वेट फैब्रिक होता है जो गर्मियों में सुकून देने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखता है।
खादी
खादी कपड़ा एक प्रकार का हाथ से बुना हुआ कपड़ा है, जो सूती, रेशम, या ऊन से बनता है। खादी विंटर और समर दोनों ही सीजन में पसंद किया जाने वाला फैब्रिक है। विंटर में यह जहां शरीर को गर्म रखता है, वही यह कपड़ा समर में ड्राई और कंपर्टेबल रखता है। गर्मियों में खादी के कपड़े पसीने को सोखकर शरीर को ठंडक देता हैं।
कॉटन
कॉटन कपड़ा गर्मी में पहनने के लिए बहुत आरामदायक होता है क्योंकि यह शरीर को ठंडा रखता है। गर्मियों में सूती कपड़ा इस वजह से पहनना चाहिए क्योंकि इसमें पसीना सोखने की क्षमता होती है। गर्मियों में जब आपको पसीना आता है, तो यह आपके पसीने को तेजी से सोख लेता है और आपको अधिक गर्मी या फिर असहज महसूस नहीं होता है।
ऑर्गेनिक कॉटन
ऑर्गेनिक कॉटन भी गर्मियों के लिए बहुत बेहतरीन होता है। गर्मी में कॉटन का नाम सबसे ऊपर आता है। क्योंकि यह हल्का और शरीर को आराम देने वाला कपड़ा होता है। जोकि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और अधिक उपयोग में लाया जाने वाला फैब्रिक है। कॉटन से कई पारंपरिक कपड़े से लेकर फैशनेबल कपड़े तैयार किए जाते हैँ। भारत में कॉटन के कपड़े का आयात काफी अर्सों से किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कॉटन को तैयार करने में हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। अगर आप गर्मी के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो अपने अलमीरा में ऑर्गेनिक कॉटन से तैयार कपड़े को जरूर शामिल करें।
होजरी
यह गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रखने वाला फैब्रिक है, इसलिए इसे बारहमासी पहना जाने वाला कपड़ा कहा जाता है। यह एक अच्छा, प्राकृतिक फाइबर है। इस कपड़े को छूने में अच्छा लगता है और अच्छे से फिट भी हो जाता है।
लाइट कलर्स का चुनाव करें -
गर्मियों में हल्के रंगों के कपड़ों को पहनना अच्छा माना गया है। यह न केवल ठंडा रहता है बल्कि यह सुंदर और स्टाइल भी दिखता है। हल्के रंगों के कपड़ों को इसलिए पहनना अच्छा माना गया है क्योंकि ये सूर्य की किरणों को प्रतिबिंबित करते हैं और हमें ठंडा रखते हैं। गहरे रंग सूर्य की किरणों को आकर्षित करते हैं और हमें गर्मी महसूस कराते हैं।
ढीले-ढाले कपड़ो का करे चुनाव -
गर्मी में लूस-फिटिंग कपड़े ही पहनें, क्योंकि ये हमारी स्किन से दूर रहते हैं और हमें सहज महसूस कराते हैं।
हो सके तो गर्मी के मौसम में जितना ढीले-ढाले कपडे पहनेंगे उतना आपके रक्त संचार के लिए अच्छा होगा।
स्किन-टाइट कपड़े पहनने से हमें पसीना, ख़ुजली और ग़मोरियाँ हो सकती हैं।
ध्यान रखने योग्य बाते -
- लाइनिंग और मोटे कपड़ों वाले फैब्रिक को पहनने से दूर रहें।
- बाल बड़े है तो उसको अच्छे से बाँध ले नहीं तो पसीने से बाल कमजोर हो सकते है।
- मोटे कपड़ो को पहनना छोड़े।
- टाइट कपडे पहनना छोड़ दे।
- ढीले-ढाले कपडे का सेवन करे।
- ज्यादा मेकअप करने से बचे।
- कम से कम ज्वेलरी पहनने।
- बालो को छोटा और साफ़ रखे।